राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के हनुमान कहे जाने वाले सौरभ ने अपने नेता पर बड़ा आरोप लगाया है। सौरभ का कहना है कि, तेजप्रताप यादव ने उन्हें अपने लड़कों से पिटवाया। मारपीट के बाद कपड़े भी उतरवा दिए और फिर न्यूड वीडियो भी बनवाया। उनका मोबाइल भी छीन लिया गया। अब जानिए तेजप्रताप का गुणगान करने वाले सौरभ ने क्या आरोप लगाए हैं सौरभ यादव ने बताया कि वह रविवार को खान सर के भाई के रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गए थे। वहीं तेज प्रताप यादव ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद उन्हें अपने बंगले पर बुलाया। बंगले पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। प्रताप यादव के 26 नंबर आवास के अंदर बेहद घटिया तरीके से मारा गया। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उनके न्यूड वीडियो भी बनाया गया। वहां मौजूद लोग देखते रहे। उनका फोन रात 9 बजे से लेकर रात 1:30 बजे तक तेजप्रताप के आवास में रखा रहा। सौरभ ने बताया कि, उन्होंने चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव के लिए खूब प्रचार किया था। उनके पक्ष में वोट देने के लिए लोगों के घर-घर गया, लेकिन तेजप्रताप ने उनके साथ इतना गलत करवाया। अब जानिए सौरभ यादव है कौन सौरभ यादव वैशाली के महुआ के रहने वाले हैं। सौरभ का पूरा नाम अविनाश कुमार ऊर्फ सौरभ है। वो 2015 से तेजप्रताप यादव की टीम से जुड़े हैं। सौरभ अक्सर तेजप्रताप यादव से साथ रील्स बनाते देखे गए हैं। सौरभ एक रील में तेजप्रताप यादव का पैर छूते हैं और कहते हैं कि ये मेरे महादेव हैं। सौरभ का तेजप्रताप यादव के साथ कई रील्स हैं, जिसमें वो अपने नेता की तारीफ और गुणगान करते देखे गए हैं। अब तेजप्रताप यादव और सौरभ की कुछ तस्वीरें देखिए अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े, हार गए तेजप्रताप पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। वैशाली के महुआ सीट से वो चुनाव लड़े, हेलिकॉप्टर से खूब प्रचार भी किया, लेकिन वो चुनाव हार गए। यह वही महुआ सीट है, जहां से वे 2015 में पहली बार राजद प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे और पहली बार में ही बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने थे। तेजप्रताप चुनाव हारने के बाद कर रहे हैं ब्लॉगिंग बिहार विधान सभा चुनाव में तेजप्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव हार गए। विधायकी जाने के बाद तेजप्रताप ने फिर से ब्लॉगिंग शुरू की है। तेज प्रताप ने नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया है। इससे पहले वे ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है। तेज प्रताप ने ‘TY VLOG’ में पहला वीडियो डाला। जिसमें उन्होंने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री के बारे में बताया है। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 25 मई को तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इस परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। चुनाव से पहले तेज प्रताप की निजी तस्वीरें वायरल हुईं थी 24 मई 2025 को तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो पोस्ट हुईं। इसमें तेज प्रताप के साथ एक लड़की नजर आ रही थी। कैप्शन लिखा गया कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’ कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट हो गया। पांच घंटे बाद तेज प्रताप के अकाउंट से फिर एक पोस्ट हुआ। इसमें लिखा गया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। जब विवाद बढ़ने लगा तो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। ———————— ये खबर भी पढ़ें तेजप्रताप के बाद रोहिणी ने लालू परिवार से किया किनारा:3 महीने से फैमिली में संजय यादव की वजह से कलह; बिखर जाएगा लालू का कुनबा? बिहार चुनाव के नतीजे आते ही लालू परिवार में टूट शुरू हो गया है। लालू यादव को 2022 में अपनी किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का परिवार से मोहभंग हो गया। उन्होंने परिवार और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। रोहिणी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है।
https://ift.tt/z9oIQbV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply