चक्रवात दितवाह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है। तमिलनाडु के चेन्नई स्थित रीजनल मौसम विभाग के मुताबिक यह सिस्टम 1 दिसंबर की सुबह उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से करीब 20 किमी की मिनिमम दूरी पर रहेगा। राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, आंध्र प्रदेश में चक्रवात से प्रभावित होने वाले जिलों में करीब 7900 गर्भवती महिलाओं की पहचान की है। इनमें से रविवार को 375 महिलाओं को पहले ही सुरक्षित रूप से अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी महिलाओं को भी शिफ्ट किए जाने की तैयारी है। वहीं चक्रवात से प्रभावित होने वाले पुडुचेरी में सोमवार को स्कूल बंद रखे गए हैं। भारत के राज्यों में प्रवेश से पहले चक्रवात ने श्रीलंका में जमकर तबाही मचाई है। यहां अबतक 200 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। इतने ही लोग लापता हैं। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम साइक्लोन वार्निंग सेंटर के जगन्नाथ कुमार ने बताया- तूफान दितवाह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर श्रीलंका के पास से आगे बढ़कर अब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु–पुडुचेरी तट के पास स्थित है। कुमार ने बताया तूफान धीरे-धीरे उत्तर दिशा में कुड्डालोर से 100 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में, कराईकल से 100 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में, पुडुचेरी से 110 किमी दक्षिण-पूर्व, वेदरन्यम से 140 किमी उत्तर-पूर्व और चेन्नई से 180 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में तट के बराबर से आगे बढ़ रहा है। सबसे पहले मैप से समझिए साइक्लोन का रास्ता… तमिलनाडु के इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग ने तूफान दितवाह के चलते तमिलनाडु के कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां पर रविवार को दिनभर बारिश हुई। NDRF और SDRF समेत 28 से ज्यादा डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है। इनके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के NDRF बेस से 10 टीमें चेन्नई पहुंची हैं। तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण शनिवार को 54 उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं। पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने साइक्लोन के कारण छुट्टी घोषित कर सभी परीक्षाएं स्थगित की हैं। IMD ने मछुआरों के लिए तमिलनाडु-पुडुचेरी तट, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन तट, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के साथ और उसके आस-पास समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है। यहां 60-80 kmph की रफ्तार से चलने वाली हवा बढ़कर 90 kmph तक पहुंच सकती हैं। 1 दिसंबर को हवा की रफ्तार थोड़ी कम होकर 45-55 kmph होने की उम्मीद है, जो बढ़कर 65 kmph तक पहुंच सकती है। तूफान का 3 राज्यों में असर, क्या है तैयारी… तमिलनाडु पुडुचेरी आंध्र प्रदेश साइक्लोन दितवाह की 5 तस्वीरें… तूफान से श्रीलंका में तबाही, भारत का ऑपरेशन सागर बंधु भारत ने साइक्लोन दितवाह से तबाही के कारण श्रीलंका की मदद के लिए शनिवार को ऑपरेशन सागर बंधु लॉन्च किया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने X पर बताया कि भारतीय वायुसेना का IL-76 एयरक्राफ्ट कोलंबो पहुंचा है। NDRF के 80 कर्मियों की टीमों के साथ हवाई और समुद्री मार्ग से अब लगभग 27 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है।
https://ift.tt/pVhHsIX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply