कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए 2025 में कई मोर्चों पर भाजपा की विफलताओं और कुशासन का आरोप लगाया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उन्होंने सरकार से अगले वर्ष सुशासन प्रदान करने की कामना की। आज सुबह एक एक्स पोस्ट में, राज्यसभा के विपक्ष के नेता ने एमजीएनआरईजीए के प्रतिस्थापन, गिरते रुपये और मुद्रास्फीति सहित 14 विवादित मुद्दों का हवाला देते हुए भाजपा की आलोचना की।
इसे भी पढ़ें: 22 साल का भरोसा, अब और मजबूत: गुजरात की ‘स्वागत’ प्रणाली में ऑटो एस्केलेशन लागू, पीएम मोदी की पहल का नया अध्याय
अब इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। नड्डा ने कांग्रेस और खरगे पर झूठ परोसने का आरोप लगाते हुए कहा कि खरगे जी झूठ परोसना बंद कीजिये और आत्ममुग्धता के बजाय आत्मचिंतन कीजिये। तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं। नड्डा ने एक्स पर लिखा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी, झूठ परोसने के अलावे कांग्रेस के पास और कोई काम नहीं है क्या? कांग्रेस मध्य प्रदेश हारी, छत्तीसगढ़ हारी, महाराष्ट्र हारी, दिल्ली और बिहार में आपका सूपड़ा साफ़ हो गया। खरगे जी, 2025 में देश की जनता ने आपके हर झूठ को खारिज किया। इसके बावजूद आप झूठ की खेती करने से बाज नहीं आ रहे।
अपने लंबे पोस्ट में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गजब है। आपने मनरेगा पर झूठ बोला कि इसे ख़त्म कर दिया गया है और ग़रीबों के “काम का अधिकार” छीन लिया गया है जबकि सच्चाई यह है कि मनरेगा को “वीबी जी राम जी के रूप में” और व्यापक बनाया गया है, काम के दिनों को बढ़ा कर 125 किया गया है, 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित किया गया है और इससे ग्राम सशक्तिकरण को जोड़ा गया है। वैसे भी जब संसद में इस पर चर्चा चल रही थी तो आपके ‘नेता’ इस चर्चा को छोड़ कर भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडेड ‘ग्लोबल प्रोग्रेसिव एलायंस’ में भारत विरोधी लोगों से मिल रहे थे। सही कहा न?
खरगे पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि आपने फिर SIR और BLO को लेकर झूठ बोला और कहा कि लोगों का “वोटिंग का अधिकार” छीना गया और भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई – खरगे जी, ये तो देश की जनता ने आपके झूठ को पकड़ा और अदालत में भी आपका झूठ खारिज हुआ। बिहार में क्या हुआ खरगे जी? आपके कितने BLA जमीन पर उतरे? आपने कितनी शिकायत चुनाव आयोग से की? जनता की वोट चोरी तो हुई नहीं, उन्होंने तो अपने मताधिकार का प्रयोग कर आपकी ‘बूथ चोरी’ और झूठ की दुकान बंद कर दी।
उन्होंने कहा कि खरगे जी, आपने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाये। सच्चाई ये है कि आपकी सरकार में भारत ‘फ्रेजाइल फाइव’ में था, आज ‘टॉप फाइव’ में है। आज भारत न केवल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है बल्कि तमाम उथलपुथल के बीच दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था भी। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड हाई पर है लेकिन आपको ये दिखाई नहीं देगा क्योंकि आपकी मंशा तो देश को बदनाम करने की है। देश की जनता उअर पूरी दुनिया भारत को आर्थिक महाशक्ति मान रही है, आपने न मानने से कुछ नहीं होता खरगे जी!
नड्डा ने कहा कि खरगे जी, आप ने आदतन फिर से भारत की जांबाज सेना पर सवाल उठाये। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरी दुनिया ने सलाम किया लेकिन आपके तमाम नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे। तनिक भी शर्म नहीं आई खरगे जी? आपके नेता खाते हैं देश का और गुणगान करते हैं पाकिस्तान का! आपको दूसरे देशों पर विश्वास है, यहाँ तक कि पाकिस्तान के नेताओं पर विश्वास है लेकिन देश की सेना पर नहीं, देश की संसद पर नहीं, देश के प्रधानमंत्री पर नहीं, देश के रक्षा मंत्री पर नहीं। ऐसा इसलिए कि आप देश के विरोध में इतने अंधे हो गए हैं कि आपको कुछ भी दिखाई देना ही बंद हो गया है। आपने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी झूठ बोला था, एयर स्ट्राइक पर भी – आपकी देशविरोधी सोच को जनता जानती है!
उन्होंने कहा कि खरगे जी, आप महंगाई की बात किस मुंह से करते हैं? आज भारत में न मंहगाई दर दुनिया के तमाम विकसित देशों से कम है। आप GST पर भी झूठ बोल रहे हैं जबकि GST रिफॉर्म्स से भारत की अर्थव्यवस्था को किस तरह फायदा हुआ है, ये तो दुनिया के तमाम आर्थिक विशेषज्ञ बता रहे हैं। GST कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है, छोटे दुकानदारों को फायदा हुआ है, आम लोगों को राहत मिली है और देश की अर्थ्वव्यस्था को बूस्ट मिला है।
कांग्रेस अध्यक्ष पर वार जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि खरगे जी, आज भी जब आपके नेता ‘न्यू ईयर’ की छुट्टियाँ मना रहे हैं तो हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री जी बैठक करके इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे रहे हैं – यही अंतर है खरगे जी! उन्होंने कहा कि रही बात न्यायपालिका की तो जितना बदनाम न्यायपालिका को आपकी पार्टी और आपके नेताओं ने किया है न खरगे जी, उतना तो किसी ने नहीं किया। आपके हिसाब का फैसला नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ आप महाभियोग लेकर आ गए, अब मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लेकर आ गए, दो चीफ जस्टिस का पद पर रहते हुए आपने उनका अपमान किया। अभी भी आपकी ही पार्टी के लोग हैं जो न्यायपालिका पर दबाव भी बना रहे हैं और अपमान भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी
मड्डा ने कहा कि अरावली पर भी आपका झूठ और पाखंड उजागर हुआ खरगे जी, कांग्रेस की सरकारों में पहाड़ों की खुली लूट हो रही थी। कांग्रेस ने अरावली को खोद-खोद कर उजाड़ने का काम किया। आपकी सरकार ने अरावली को बचाया नहीं, बल्कि अरावली को बेचा है। हमने तो अदालत के निर्णयानुसार उस पर रोक लगाई और खनन को सीमित किया। खरगे जी, आपने कुंभ पर झूठ बोला जबकि कुंभ ने न केवल भारत की महान संस्कृति की महासत्ता पुनर्स्थापित हुई बल्कि आर्थिक मजबूती भी आई। लेकिन खरगे जी, देश की हर अच्छी चीज से आपको और आपकी पार्टी को नफरत है। उन्होंने कहा कि खरगे जी, आपकी पार्टी ने कोविड वैक्सीन पर भी झूठ बोला था और अब कफ सीरप पर भी झूठ बोल रही है। अभी हाल ही में एक राजनीतिक पार्टी के लोगों की इसमें संलिप्तता उजागर हुई है और उसकी गिरफ्तारी भी हुई है।
https://ift.tt/NhvWyoE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply