बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पहले दिन आज(मंगलवार) अपने आवास पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। कई महत्वपूर्ण बैठक भी शामिल होंगे। आज की पहली बैठक अपने पिता स्वर्गीय नवीन सिन्हा की पुण्यतिथि की तैयारियों को लेकर होगी। सूत्रों के अनुसार, कल पुण्यतिथि के अवसर पर नवीन सिन्हा पार्क में मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पिता की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रामनवमी को लेकर भी होगी अहम बैठक इसके अलावा अपने आवास पर रामनवमी एवं रामलीला समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे। पिछले कई दशकों से उनके नेतृत्व में पटना में भव्य स्तर पर रामनवमी का आयोजन होता रहा है। वर्ष 2026 में पटना की रामनवमी को और अधिक भव्य बनाने की योजना पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि आगामी रामनवमी में देश के कई बड़े राष्ट्रीय नेता पटना पहुंच सकते हैं। संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष संजय सरावगी के चयन के बाद संगठनात्मक बदलावों की चर्चा तेज हो गई है। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही बिहार बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बंगाल चुनाव की तैयारियों में जुटे पिछले दो दशकों से राजनीति में सक्रिय नितिन नबीन अब बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी सक्रिय रूप से जुट गए हैं। सूत्रों की मानें तो बिहार से कई अनुभवी कार्यकर्ताओं को बंगाल की चुनावी टीम में शामिल करने की योजना बना रहे हैं।
https://ift.tt/3gof0wX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply