जमुई में मलयपुर थाना पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बीती रात अवैध कोयला खनन और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 3 ट्रकों से अवैध कोयला जब्त किया गया और 3 चालकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए ड्राइवरों की पहचान मोहम्मद (थाना चरही, जिला हजारीबाग, झारखंड), साहिल अंसारी (थाना रजरप्पा, जिला रामगढ़, झारखंड) और धर्मवीर सिंह (थाना बेलहर, जिला बांका) के रूप में हुई है। विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए अवैध कोयला परिवहन के संबंध में मलयपुर थाना में दो अलग-अलग मामले (कांड संख्या 124/25 और 125/25) दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2)/317(2), बिहार खनन नियमावली 2024 के नियम 56(2) और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम (MMDR एक्ट) की धारा 21 के तहत कार्रवाई की गई है। ये अधिकारी कार्रवाई में रहे शामिल इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मलयपुर विकास कुमार, खनन निरीक्षक सचिन कुमार और शिशुपाल कुमार के नेतृत्व में एसआई महेश प्रसाद सिंह, एसआई पंकज कुमार सहित मलयपुर थाना पुलिस, खनन विभाग की टीम और सशस्त्र बल शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जमुई के आदेश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई एवं खनन पदाधिकारी जमुई के निर्देश पर की गई थी।
https://ift.tt/oVfiwGb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply