मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का प्रारूप जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, सुब्रत कुमार सेन ने की। इसमें जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि निर्वाचक सूची का यह प्रारूप 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार किया गया है। प्रपत्र 18 और प्रपत्र 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 थी। प्रारूप प्रकाशन के बाद, 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दाखिल की जा सकती है। अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन 25 दिसंबर 2025 को होगा। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दावा-आपत्ति संबंधी प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय (डीसीसी), सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र), निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (गायघाट एवं साहेबगंज) विधानसभा क्षेत्र कार्यालयों में जमा किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कार्यालयों में भी ये प्रपत्र जमा किए जा सकते हैं। संबंधित मतदान केंद्र स्थलों पर नियुक्त पदाविहित अधिकारियों के माध्यम से भी दावा-आपत्ति स्वीकार की जाएगी, ताकि मतदाताओं को सुविधा मिल सके। शिक्षक के लिए 18, स्नातक में 41 मतदान केंद्र मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 14 प्रखंड अंचल में और 4 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 41 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 20 शहरी तथा 21 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैं। तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर एवं वैशाली जिले शामिल हैं। इसके निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त हैं तथा जिला पदाधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में दायित्व निभा रहे हैं। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 89 मतदान केंद्र तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 58 मतदान केंद्र अधिसूचित हैं।
https://ift.tt/Jqnk76I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply