तिरहुत प्रमंडल को नया आयुक्त मिल गया है। गिरिवर दयाल सिंह ने 139वें आयुक्त के तौर पर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने प्रशासनिक सक्रियता दिखाते हुए प्रमंडल कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। उनके कार्यों और लंबित मामलों की जानकारी ली। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कल्याणकारी योजनाएं प्राथमिक एजेंडा आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि प्रमंडल में चल रही सभी विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर नियमित समीक्षा और मॉनिटरिंग की जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, आधारभूत संरचना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विशेष फोकस रहेगा पूर्व में राजस्व परिषद के सचिव रह चुके हैं गिरिवर दयाल सिंह इससे पहले राजस्व परिषद के सचिव के पद पर कार्यरत थे। राजस्व और प्रशासनिक मामलों में उनके लंबे अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार ने तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया है। उनके कार्यकाल में प्रशासनिक कार्यों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है। डीएम और डीपीआरओ ने किया स्वागत नए आयुक्त के पदभार ग्रहण के अवसर पर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) प्रमोद कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। तिरहुत प्रमंडल में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण जैसे जिले शामिल हैं। ऐसे में नए आयुक्त के सामने कानून-व्यवस्था, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
https://ift.tt/UDbZmhW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply