भास्कर न्यूज | तरियानी प्रखंड के कुम्हरार पंचायत के वार्ड नंबर 3 में 20 लाख की लागत से बना नल जल बनी शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। विगत 5 माह से यहां नल जल बंद है। ग्रामीण मुंशीलाल, राज किशोर उर्फ टुल्लु सहनी, देव कुमार, संजीव कुमार, राजा यादव आदि ने बताया कि 20 लाख रुपये की लागत से बना यह नल जल बनकर तैयार हुआ, लेकिन 5 माह से इसमें से एक बूंद पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानी बढ़ते जा रहा है। बताया कि अधिकारी को सूचना देने के बाद सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। फिर भी इसे मरम्मत नहीं किया जा रहा है, जो एक शोभा की वस्तु बना हुआ है। लगभग एक हजार आबादी वाले लोगों को इससे पानी की सुविधा मिल रही थी, लेकिन वह भी अब बंद पड़ा हुआ है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों ने बताया कि कुम्हरार पंचायत में नल जल की स्थिति बेहद खराब है। मुखिया प्रतिनिधि कृष्णानंद पासवान ने बताया कि पंचायत में 70% के लगभग नल जल योजना बंद पड़ा हुआ है। कुल पंचायत में 21 नल जल योजना में वार्ड नंबर 13, 12, 9,10, 11, 3 सहित कई नल जल योजना बंद पड़ा हुआ है। विभाग को बार-बार सूचना देने के बाद भी इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि नल जल योजना को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। रखरखाव की कमी रहती है। पाइपलाइन में रुकावट रहा है। उपकरणों की चोरी होने का भय बना रहता है। स्थानीय प्रबंधन भी इसको लेकर लापरवाह रहा है। इसे चालू करने के लिए स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की जाती रही है। पर, सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
https://ift.tt/LCYAp7W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply