DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

तमिलनाडु में SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में छठी याचिका:चुनाव आयोग को नोटिस भेजा; बंगाल और केरल सरकार ने भी SIR को चुनौती दी

देश के 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 4 नवंबर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया चल रही है। तमिलनाडु में भी हो रही SIR प्रक्रिया को मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) पार्टी प्रमुख वाइको ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिस पर कोर्ट ने मंगलवार को चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। वाइको ने कहा कि राज्य की यह रिवीजन प्रक्रिया कई नियमों और लोगों के मूल अधिकारों का उल्लंघन करती है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 2 दिसंबर को करेगा। तमिलनाडु में वाइको की याचिका के अलावा DMK, CPI(M), एक्टर विजय की पार्टी TVK, सांसद थोल थिरुमावलवन और विधायक सेल्वापेरुंथगई भी SIR प्रक्रिया का विरोध कर चुके हैं। दूसरी ओर अन्नाद्रमुक ने SIR के समर्थन में आवेदन दिया है। SIR प्रक्रिया को तमिलनाडु के अलावा बंगाल कांग्रेस, TMC और केरल सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी हैं। कोर्ट ने 11 नवंबर को मद्रास और कलकत्ता हाईकोर्ट की मामले में सुनवाई रोकने को कहा था। बंगाल में CM ममता ने SIR के खिलाफ मार्च निकाला उधर पश्चिम बंगाल के बोंगांव में SIR के खिलाफ रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि BJP उन्हें राजनीतिक रूप से नहीं हरा सकती। EC अब निष्पक्ष नहीं रहा, यह BJP कमीशन बन गई है। उन्होंने कहा- क्या BJP शासित राज्यों में SIR कराने का मतलब यह है कि केंद्र मानता है कि वहां घुसपैठिए होते हैं। अगर SIR दो-तीन साल में कराया जाता है, तो हम हर मुमकिन रिसोर्स के साथ इस काम में मदद करेंगे। बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि SIR में 10 लाख से ज्यादा फॉर्म अमान्य मिले, क्योंकि कई वोटर मौजूद नहीं हैं, डुप्लीकेट थे, मर चुके या कहीं और चले गए हैं। EC ने TMC के डेलीगेशन को मीटिंग के लिए बुलाया चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस को शुक्रवार की बैठक के लिए बुलाया है। EC ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार सुबह 11 बजे आयोग से मिल सकता है। EC ने बताया कि TMC नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने पार्टी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लिए अपॉइंटमेंट मांगा था। आयोग ने कहा कि वह राजनीतिक पार्टियों के साथ बातचीत का हमेशा स्वागत करता है। पूरी प्रोसेस 7 फरवरी को खत्म होगी 4 नवंबर से 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर वोटर लिस्ट अपडेट कर रहे हैं। BLO की ट्रेनिंग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हुई थी। पूरी SIR प्रक्रिया 7 फरवरी तक चलेगी। यह प्रक्रिया अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी और बंगाल में चल रही है। इन राज्यों में करीब 51 करोड़ वोटर हैं। इसमें 5.33 लाख BLO और 7 लाख से ज्यादा राजनीतिक दलों के BLA लगे हैं। SIR प्रक्रिया में नए नाम जोड़ना, गलतियां ठीक करना और डुप्लीकेट हटाना शामिल है। BLO/BLA फॉर्म देंगे, जिसमें वोटर अपनी जानकारी मिलाएगा। नाम दो जगह हो तो एक जगह से हटाना होगा, और नाम न हो तो फॉर्म व दस्तावेज देकर जोड़ना होगा। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… शहडोल में BLO की हार्ट अटैक से मौत:बेटा बोला- हर 2 मिनट में आते थे फोन; अधिकारियों ने नहीं दी राहत शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील में 54 साल के प्राइमरी टीचर मनीराम नापित का सोमवार शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे शासकीय प्राथमिक शाला ढांप टोला, संकुल कोटमा में पदस्थ थे और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ का दायित्व निभा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/5zXtkJb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *