तमिलनाडु BJP के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने अपने X अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इसमें कुछ युवक अन्य युवक की हत्या करते नजर आ रहे हैं। वीडियो भी आरोपियों ने ही रिकॉर्ड किया है। अन्नामलाई ने वीडियो शेयर करते हुए तमिलनाडु की स्टालिन सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि मृतक युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है। अन्नामलाई ने लिखा- तिरुथानी में काम करने वाले महाराष्ट्र के एक प्रवासी मजदूर सूरज पर गांजे के नशे में धुत एक गैंग ने बेरहमी से हमला किया। उसका एकमात्र गुनाह यह था कि जब उसकी गर्दन पर चाकू रखकर दूसरे लोग सोशल मीडिया रील बना रहे थे, तो उसने इसका विरोध करने की हिम्मत की। उन्होंने लिखा कि यह घटना DMK-शासित तमिलनाडु की परेशान करने वाली सच्चाई है। हालांकि पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बड़ी समस्या अभी भी बनी हुई है। घटना की 8 तस्वीरें… ………………………… तमिलनाडु से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… CM स्टालिन बोले- शाह तमिलनाडु को नहीं समझते: वे पूरी संघी बटालियन लेकर आ जाएं, कुछ नहीं कर पाएंगे; गृहमंत्री ने चैलेंज दिया था तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 14 दिसंबर को तिरुवन्नामलाई में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शाह के अंदर अहंकार आ गया है। वे खुद के साथ-साथ पूरी संघी बटालियन (RSS के लोगों) को भी ले आएं तो भी यहां कुछ नहीं कर पाएंगे। स्टालिन ने कहा कि 2024 में केंद्र में तीसरी बार बीजेपी के सत्ता में आने के बाद वे और ज्यादा आक्राम हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/e7JImuW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply