बस्ती में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में खेले गए बस्ती साकर लीग के फाइनल मुकाबले में अंबेडकर नगर की तक्षशिला टीम ने बस्ती वॉरियर्स को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेंद्र नाथ तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। मैच के पहले हाफ में तक्षशिला टीम ने बढ़त बनाई थी, जिसे बस्ती वॉरियर्स ने बराबरी पर ला दिया। हालांकि, निर्णायक क्षणों में तक्षशिला ने दूसरा गोल कर जीत सुनिश्चित की। दोनों टीमों ने खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह ने विजेता टीम तक्षशिला के कप्तान शुभम को 25 हजार रुपये नगद और शील्ड प्रदान की। उपविजेता बस्ती वॉरियर्स के कप्तान को 12 हजार रुपए नगद और शील्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिलेश शुक्ला, परमेश्वर शुक्ला, विवेक पांडेय, आलोक पांडेय, सोनू पांडेय, सभासद विनय उपाध्याय, अजय शुक्ला, राजीव मिश्रा, देवा उपाध्याय, आदित्य मिश्रा, एक्स आर्मीमैन संदीप तिवारी और बृजेश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं।
https://ift.tt/TPkCclE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply