बगहा में रात की ड्यूटी पर तैनात एक रेलवे गेटमैन के साथ कतिपय तत्वों ने जमकर मारपीट की। हमलावरों ने जबरन रेलवे गेट खुलवाने का दबाव बनाया और मना करने पर पिटाई कर गेटमैन को बेहोश कर दिया। घटना बगहा-वाल्मीकिनगर रोड रेलखंड के पटखौली स्थित सूरजपुरा रेलवे ढाला एलसी-53 की है। पीड़ित गेटमैन भीम कुमार गुप्ता यूपी के कुशीनगर जिला में तरेया सुजान का रहने वाला है। उसने बताया कि वह 1 जनवरी की शाम 6 बजे से ड्यूटी पर थे। रात करीब 10:50 बजे दर्जन भर लोग रेलवे गेट पर पहुंचे और नियमों के खिलाफ गेट खोलने का दबाव बनाने लगे। गेटमैन ने ट्रेन संचालन और सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए गेट खोलने से इनकार किया। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ ही देर में सभी लोग उग्र हो गए और लाठी-डंडों से गेटमैन पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, सभी आरोपी शराब के नशे में थे। मारपीट में उनके नाक से खून बहने लगा और आंख व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें रेलवे ट्रैक की ओर फेंककर जान से मारने की कोशिश भी की। इस दौरान रेलवे का टेलीफोन भी तोड़ दिया गया।
https://ift.tt/jAFd53s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply