भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महा परिनिर्वाण दिवस पर जिले में शनिवार को दिनभर श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रही। जिला प्रशासन और स्थानीय संगठनों द्वारा आयोजित आयोजनों में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। मुख्य कार्यक्रम में सदर विधायक एवं स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहे। अम्बेडकर पार्क में माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत अम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। मंत्री मंगल पांडेय, जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी विक्रम सिहाग, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को नमन किया। इस दौरान संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के योगदान और उनके सामाजिक समरसता के संदेश को याद किया गया। समाज के कमजोर वर्गों को न्याय का रास्ता दिया- मंत्री मंगल पांडेय माल्यार्पण के बाद पार्क परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम के दौरान मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के माध्यम से न सिर्फ लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत आधार दिया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को अधिकार और न्याय दिलाने का रास्ता भी बनाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की विचारधारा आज भी समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में प्रेरणा देती है और युवा पीढ़ी को उनके जीवन संघर्ष से सीख लेनी चाहिए। एससी/एसटी आश्रितों को अनुकम्पा पर नियुक्ति पत्र इधर, जिला प्रशासन की ओर से अम्बेडकर संवाद भवन में आयोजित अलग कार्यक्रम में एससी/एसटी वर्ग के उन कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनकी सेवा के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ा है और सरकारी सेवा में मानवता सर्वोपरि है। अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने लिया संकल्प कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन, संघर्ष और सामाजिक सुधार के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही समाज में जागरूकता बढ़ाने और बाबा साहेब की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
https://ift.tt/5dEz78p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply