नालंदा के वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत पोराजीत गांव में 19 अक्टूबर को होम्योपैथिक चिकित्सक की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर लाश मिली थी। मृतका द्वारका कुमार की पत्नी प्रमिला देवी थी। द्वारिका कुमार ने वेना थाना में अज्ञात के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वह अपने परिवार के साथ पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर गांव में रहते हैं। उनकी पत्नी 18 अक्टूबर को पैतृक गांव पुराजित घर की साफ सफाई करने के लिए आई हुई थी। 19 अक्टूबर की सुबह फोन आया कि किसी ने प्रमिला देवी की हत्या कर दी है। कान का बाली, मंगलसूत्र, पैर का पायल, बिछिया, नाक का बेसर सहित कुल 10 हजार रुपए ले लिया गया है। गला और मुंह पर खरोच के निशान है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि अज्ञात लोगों ने गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी है। एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन 1 महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद परिजनों का धैर्य जवाब दे रहा है। शुक्रवार को मृतका के बेटे संजीत कुमार दर्जनों गांव वालों के साथ मिलकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां द्वारिका कुमार ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी को दिए आवेदन में यह जिक्र किया गया है कि उनकी पत्नी की हत्या उनके ही भाई और परिवार ने की है। इस बात की सूचना वेना थाना को देने के बाद भी कोई कार्रवाई व गिरफ्तारी नहीं की गई है। जो सुशासन की सरकार में खेद का विषय है। द्वारिका प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ फतुहा में रहते हैं। वहीं पर होम्योपैथिक डॉक्टर के रूप में कार्यरत है।
https://ift.tt/6h3dUsa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply