भास्कर न्यूज| डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र में फूलकाहां पंचायत के चार बिजली उपभोक्ता व रोहुआ पंचायत के 6 बिजली उपभोक्ता का लाइन कट कर दिया गया। रविवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश के आलोक में बिजली विभाग के जेई चंद्रकांत कुमार ने बकायदारों के विरुद्ध बकाया जमा कराने के लिए कार्रवाई की। अभियान चलाकर बिजली उपभोक्ता का लाइन कट किया गया। दूसरी तरफ चार ऐसे बिजली उपभोक्ता थे, जिनके पास 5 हजार से ऊपर बकाया था। वही 6 ऐसे बकाएदार थे, जो 1 वर्ष से अधिक से बकाया जमा नहीं करा रहे थे। वही बिजली विभाग के जेई चंद्रकांत कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली की लाइन कट की जा रही है, उन्हें 125 यूनिट फ्री का लाभ नहीं मिल सकेगा। जब तक कि वह बकाया जमा करा कर पुन: कनेक्शन नहीं करा लेते हैं। इसलिए लाइन कटे हुए उपभोक्ता अपना बकाया अविलंब जमा कराएं और लाइन का कनेक्शन लेकर 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ ले। साथ ही बकायदारों को कहा गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बकाएदार अविलंब बकाया जमा कराएं।
https://ift.tt/Hs1v6zV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply