खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित डुमरिया बुजुर्ग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शुक्रवार को स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई। सुबह 11 बजे तक कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके कारण मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। चिकित्सक मौके पर नहीं अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कशिश और डॉ. शशि कुमार सुबह 11 बजे तक अनुपस्थित पाए गए। रोस्टर में ड्यूटी दर्ज होने के बावजूद, दोनों चिकित्सक मौके पर नहीं थे। केंद्र में पदस्थापित एएनएम अनीता कुमारी अवकाश पर थीं, जबकि एएनएम बेबी देवी वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीकाकरण अभियान में व्यस्त थीं। ऐसे में अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मी सुबास चौधरी के कंधों पर थी। डॉक्टरों की उपस्थिति अक्सर अनियमित सुबह 9 बजे से 11 बजे तक इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों में विवेकानंद चौधरी, विभूति कुमार, सदानंद कुमार और अभिषेक कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति अक्सर अनियमित रहती है। मरीजों ने कहा कि चिकित्सक अपनी मनमर्जी से आते-जाते हैं, जिससे नियमित उपचार नहीं मिल पाता। चतुर्थ श्रेणी कर्मी की मौजूदगी मरीजों के अनुसार, प्राथमिक उपचार से लेकर पर्ची बनवाने तक की प्रक्रिया बिना डॉक्टर के ही किसी तरह चल रही थी। इस स्थिति में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में केवल एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी की मौजूदगी ने इसकी बदहाली को उजागर किया। समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग मामले में चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश ने कहा कि अविलंब चिकित्सक को भेजा जा रहा है। धैर्य रखें बहुत जल्द स्थिति में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रखना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग से दोनों चिकित्सकों की नियमित और समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की। अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा वहीं सिविल सर्जन खगड़िया ने कहा कि ड्यूटी समय पर डॉक्टरों का अस्पताल नहीं पहुंचना बेहद निंदनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की पहल की जाएगी और अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
https://ift.tt/yrYeIsq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply