भास्कर न्यूज |सीतामढ़ी कला-संगम एवं पं. चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय सोशल क्लब के सभागार में ‘कल, आज और कल’ कार्यक्रम के अंतर्गत साहित्यिक परिचर्चा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी, साहित्यकार, शिक्षाविद्, बाल, युवा एवं वरिष्ठ कवियों ने एक साथ मंच साझा किया। संस्थान के संरक्षक समाजसेवी भाग्य नारायण सिंह के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आपदा प्रबंधन के एडीएम बृज किशोर पांडेय ने की, जबकि संचालन गीतकार गीतेश ने किया। इस अवसर पर आगत अतिथियों को अंग-वस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ देकर तथा बाल कवियों को लंच बॉक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम ईश्वर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में एडीएम बृज किशोर पांडेय ने कहा कि साहित्य समाज को संस्कारित करने के साथ-साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा भी देता है। अन्य वक्ताओं ने भी समाज के नवनिर्माण में साहित्य की केंद्रीय भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रमुख वक्ताओं में जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार, एलआईसी के वरीय शाखा प्रबंधक भागवत महतो, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के डीएसपी अमृतांशु, जिला लेखा प्राधिकारी प्रियरंजन रॉय, डॉ. रामाशंकर सिंह, डॉ. सुनील सुमन, शिक्षाविद् रामबाबू सिंह वनगांव, निदेशक सत्येंद्र सिंह सहित कई साहित्यप्रेमी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सीतामढ़ी लिटरेचर फेस्टिवल 2026 की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का शुभारंभ गीतकार गीतेश की रचना ‘दिलों के राज को खोल देती है… से हुआ। युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य, उर्दू शायर मो. कमरुद्दीन नदाफ और वरिष्ठ कवि सुरेश लाल कर्ण की रचनाओं ने खूब तालियां बटोरीं। प्रमोद बिहारी मंडल, सुशांत कुमार, समर राज, आदर्श सौरभ सहित कई युवा और बाल कवियों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
https://ift.tt/IKfPuVN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply