जमुई जिले के खैरा प्रखंड के डुमरकोला गांव में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 75 वर्षीय विष्णु मंडल की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार हाइवा के पीपल के पेड़ से टकराने के बाद उसकी टहनी गिरने से यह घटना हुई। सड़क किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकराई जानकारी के अनुसार, विष्णु मंडल गांव के राजेंद्र मंडल के ‘पीपल पानी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पेड़ के पास खड़े थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग से गुजर रही एक हाइवा कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकरा गई। घटनास्थल पर ही हुई मौत यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ की एक मोटी टहनी टूटकर सीधे विष्णु मंडल के सिर पर गिरी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। पुलिस बल मौके पर पहुंचे इस हादसे की सूचना मिलते ही खैरा थाना प्रभारी मिंटू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया जा सका। मृतक के बेटे रामप्रवेश मंडल ने हाइवा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मुआवजे और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा थाना प्रभारी मिंटू सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। वही गांव के मुखिया ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की बात कही। इसके उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।
https://ift.tt/y0YzZJG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply