मनिहारी | मनिहारी में न्याय की उम्मीद लेकर आने वाले ग्रामीण इन दिनों बेहद परेशान हैं। क्योंकि डीसीएलआर कोर्ट में पिछले सात महीनों से नियमित रूप से कोर्ट में पदाधिकारी के समय आभाव के कारण नहीं हो रही है। परिणामस्वरूप लोगों को सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। इस संबंध में मनिहारी अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि लंबे समय से मामलों की सुनवाई नहीं होने के कारण पीड़ित पक्ष को बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और डीसीएलआर का पद सात माह से खाली है। अनुमंडल पदाधिकारी को पहले से काम का बोझ है और समय आभाव के डीसीएलआर कोर्ट नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि वे हर तारीख पर उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन कोर्ट न लगने के कारण उन्हें मायूस लौटना पड़ता है। इस परिस्थिति का फायदा कुछ वकील उठा रहे हैं, जो हर बार फीस या अन्य बहाने से पैसा वसूल कर लेते हैं। डीसीएलआर कोर्ट नहीं लगने के कारण लोगों की आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से क्षति हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि डीसीएलआर के स्थाई पदस्थापना नहीं रहने से प्रशासनिक कार्यवाही भी प्रभावित हो रही है। जमीन विवाद, दाखिल-खारिज, अपील सहित कई मामलों में लंबित फाइलों का ढेर बढ़ता जा रहा है। आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर भटक रही है, लेकिन समाधान दूर की बात बनी हुई है। कटिहार | जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है और अब इसी अव्यवस्था को लेकर कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को कठोर शब्दों में पत्र लिखते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है। सांसद ने मंत्री से दूरभाष पर भी विस्तार से बातचीत की और कटिहार सदर अस्पताल तथा जिला स्वास्थ्य संस्थानों की बदहाली पर गहरी चिंता व्यक्त की। जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद तारिक अनवर ने अपने पत्र में कहा है कि विभिन्न समाचार-पत्रों में प्रकाशित रिपोर्टें इस बात की पुष्टि करती हैं कि कटिहार सदर अस्पताल सहित जिला भर के स्वास्थ्य केंद्र गंभीर अव्यवस्था। चिकित्सकों की कमी और संसाधनों के अभाव से जूझ रहे हैं। सांसद तारीक अनवर के अनुसार सदर अस्पताल का ड्यूटी रोस्टर कई महीनों से अद्यतन नहीं है। स्थानांतरित डॉक्टरों के नाम अभी भी डिस्प्ले बोर्ड पर दर्ज हैं। जिससे मरीजों को गलत सूचना मिलती है और उन्हें बेमतलब भटकना पड़ता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी, प्लास्टर व कैश बेड सुविधा का अभाव तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता न होना बेहद चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है। सालमारी | कटिहार–बारसोई रेलखंड पर स्थित सालमारी रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से जारी है। निर्माण कार्यों में हो रही प्रगति को देखते हुए स्थानीय रेल यात्रियों और आम लोगों में उत्साह का माहौल है। लोगों ने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित स्टेशन निर्माण अब आकार लेता दिख रहा है, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। यात्रियों ने बताया कि स्टेशन की नई बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। प्लेटफॉर्म के बाहर विभिन्न निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। स्टेशन परिसर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए चहारदीवारी का निर्माण तेजी से हो रहा है। चहारदीवारी के अंदर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे स्टेशन पर वाहनों की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। निर्माण स्थल पर मौजूद संवेदक के कर्मियों ने बताया कि विभाग द्वारा तय समय-सीमा के अंदर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अभियंताओं की देखरेख में मानकों के अनुरूप ही सभी कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेशन के साथ-साथ इस रेल रूट पर दोहरीकरण का कार्य भी चल रहा है। इसके पूरा होने पर ट्रेन संचालन सुचारू होगा और यात्रा समय में भी सुधार आएगा।
https://ift.tt/0ZLscvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply