तकनीकी जांच के जरिए ठगों तक पहुंचे पुलिस अधिकारी भास्कर न्यूज |खगड़िया डीजीपी बनकर एसपी खगड़िया से 40 हजार रुपये ठगने की कोशिश का मामला पुलिस ने नाकाम कर दिया। घटना 10 अक्टूबर की शाम तब उजागर हुई, जब एसपी खगड़िया के सरकारी मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश आया। संदेश में भेजने वाला खुद को विनय कुमार, डीजीपी बिहार बताकर तत्काल 40 हजार रुपये भेजने की मांग कर रहा था। मैसेज की भाषा, संदिग्ध नंबर और अचानक की गई मांग को देखकर एसपी राकेश कुमार ने तुरंत सतर्कता दिखाई। उन्होंने संदेश के हर तत्व को सावधानी से परखा और संदेह गहराते ही प्रकरण को साइबर थाना को फॉरवर्ड किया। एसपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद वहां पदस्थापित पुनि श्वेता भारती ने इस संबंध में बयान दर्ज कराया और मामला कांड संख्या 42/25 के रूप में दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि यह किसी संगठित साइबर गिरोह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का प्रतिरूपण कर ठगी का प्रयास था। एसपी की सतर्कता और त्वरित निर्णय ने इस गंभीर साइबर अपराध को समय रहते पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।
https://ift.tt/BhnFERP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply