भास्कर न्यूज । सीवान डीएलएड में नामांकन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बड़ी राहत की घोषणा की है। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) सत्र 2026–2028 में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसी तिथि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान भी कर सकेंगे। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की तकनीकी व अन्य कठिनाइयों को देखते हुए समिति ने यह निर्णय लिया है। इससे उन अभ्यर्थियों को विशेष लाभ मिलेगा, जो समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे। समिति ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही करना होगा। ऑनलाइन आवेदन भरते समय अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि तथा माता-पिता का नाम मैट्रिक प्रमाणपत्र के अनुसार ही भरना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। समिति ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन भरने से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।डीएलएड पाठ्यक्रम में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह निर्णय एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
https://ift.tt/ibRw4pk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply