बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज बुधवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आधिकारिक रूप से रिजल्ट की घोषणा की है। इसके साथ ही OFSS के जरिए डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में सफल अभ्यर्थियों के नामांकन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की गई है। अब चयनित अभ्यर्थियों का राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों में 30750 सीटों पर नामांकन किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 3,23,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कब हुई थी परीक्षा? Bihar D.EL.Ed 2025 Exam डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 दो चरणों में आयोजित की गई थी। परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर 2025 तक विभिन्न पालियों में हुई। पहले चरण की परीक्षा 26 अगस्त से 13 सितंबर तक आयोजित की गई थी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 14 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक चली। यह परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में ली गई थी। इसी परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को बिहार के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 2025–27 सत्र के लिए प्रवेश मिलता है। परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी हुआ था और 11 अक्टूबर 2025 को उत्तर कुंजी (Answer Key) प्रकाशित की गई थी। क्या है पात्रता? परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम अंक में 5% की छूट का प्रावधान है। इंटीग्रेटेड कोर्स कर रहे छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उन्हें इंटरमीडिएट में आवश्यक अंक प्राप्त हों। परीक्षा का पैटर्न सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं। सामान्य हिंदी/उर्दू के 25 प्रश्नों के 25 अंक निर्धारित हैं। गणित में भी 25 प्रश्न और 25 अंक होते हैं। विज्ञान तथा सामाजिक अध्ययन में 20-20 प्रश्न शामिल होते हैं, जिनके 20-20 अंक तय हैं। सामान्य अंग्रेजी के 20 प्रश्नों के लिए 20 अंक मिलते हैं। वहीं तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्क से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके 10 अंक निर्धारित हैं।
https://ift.tt/PKb0cIR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply