उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित एसेट कॉलेज, चमरौली में रविवार दोपहर को डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र न मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, कॉलेज में डीएलएड के पहले सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी। कुल 41 छात्रों में से केवल 11 को ही प्रवेश पत्र जारी किए गए, जबकि 30 छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिले। प्रवेश पत्र न मिलने से परेशान छात्र दोपहर से ही कॉलेज प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे थे। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले भी कॉलेज प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से प्रशासन से संपर्क कर रहे थे, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया गया, तो वे जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर शासन तक शिकायत करेंगे। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छात्रों को शांत कराते हुए कॉलेज प्रशासन से बात की और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि कुछ छात्रों के दस्तावेजों में त्रुटियां होने के कारण उनके प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके हैं। हालांकि, छात्रों ने इसे कॉलेज की लापरवाही बताया और कहा कि यदि उनकी गलती थी, तो उन्हें पहले ही सूचित किया जाना चाहिए था। मौके पर दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तनातनी बनी रही। छात्रों ने मांग की है कि उन्हें तुरंत परीक्षा में शामिल किया जाए, ताकि उनका एक वर्ष बर्बाद न हो। पुलिस और कॉलेज प्रबंधन के बीच बातचीत के बाद हालात कुछ हद तक शांत हुए, लेकिन छात्रों का आक्रोश अभी भी बरकरार है।
https://ift.tt/YW3itoJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply