नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में तीन दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव सह विज्ञान मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। युवा उत्सव 1-2 दिसंबर को, विज्ञान मेला 3 दिसंबर को जिला कला संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि युवा उत्सव का आयोजन 1 और 2 दिसंबर 2025 को नगर भवन और खेल भवन, हरिश्चंद्र स्टेडियम, नवादा में किया जाएगा। वहीं, विज्ञान मेले का आयोजन 3 दिसंबर 2025 को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में होगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा कलाकार और छात्र-छात्राएं समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, वक्तृता (भाषण) और इनोवेशन ट्रैक (विज्ञान मेला) जैसी विभिन्न विधाओं में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि प्रतिभागी अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर आधार कार्ड की छाया प्रति और एक फोटो के साथ 29 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक जिला कला व संस्कृति कार्यालय में जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन daconawada20@gmail.com पर भी भेजे जा सकते हैं। आवेदन पत्र जिले की वेबसाइट www.nawada.nic.in पर उपलब्ध है। विज्ञान मेले के प्रतिभागी 2 दिसंबर 2025 तक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा के ईमेल gecprincipalnawada.2022@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण अनिवार्य सभी आवेदकों के लिए ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। जिला प्रशासन ने जिले के प्रतिभाशाली युवाओं से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि कला व संस्कृति विभाग, पटना, बिहार द्वारा हर साल इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। इनका उद्देश्य स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
https://ift.tt/8fZBe3L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply