गोपालगंज में भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार सिंहा ने देर शाम मॉडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। अस्पताल परिसर में पहुंचते ही जिलाधिकारी ने वहां मौजूद गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर संतोष और खुशी देखी गई। जिलाधिकारी ने मरीजों का पूछा हाल, भोजन की ली जानकारी कंबल वितरण के बाद जिलाधिकारी सीधे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। उन्होंने मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और पूछा कि उन्हें दवाइयां तथा भोजन समय पर मिल रहा है या नहीं। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित करने को कहा। प्रशासन का मुख्य कर्तव्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा पवन कुमार सिंहा ने अस्पताल प्रबंधन को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य कर्तव्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना है, और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तथा ठंड से बचाव उनकी पहली प्राथमिकता है। जिलाधिकारी के इस दौरे से न केवल मरीजों का मनोबल बढ़ा, बल्कि अस्पताल प्रशासन में भी सक्रियता देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की इस मानवीय पहल की सराहना की, जिससे आम जनता का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत होता है।
https://ift.tt/YK76nVE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply