भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को जगदीशपुर प्रखंड के योगी वीर गांव में कतरनी धान की फसल का क्रॉप कटिंग कर उत्पादन का आकलन किया। इस दौरान 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में 10 किलो 820 ग्राम धान का उत्पादन दर्ज किया गया। अधिकारियों ने इस वर्ष बेहतर पैदावार की उम्मीद जताई है। क्रॉप कटिंग निर्धारित मानक के अनुसार 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा (कुल 50 वर्ग मीटर) क्षेत्र में की गई। यह प्रक्रिया वर्तमान जगदीशपुर पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार पंजियारा के खेत में संपन्न हुई। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पैदावार बेहतर रहने की संभावना मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कतरनी धान की पैदावार बेहतर रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अनुकूल मौसम और किसानों द्वारा किए गए बेहतर प्रबंधन के कारण इस बार उत्पादन में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी लखीराम मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचल अधिकारी सतीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रीति कपूर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद गोपाल, कृषि समन्वयक सुशील कुमार, शंकर कुमार तिवारी, मनोरंजन कुमार, संजीव कुमार, किसान सलाहकार रंजन कुमार, प्रकाश, कुणाल किशोर, वीरेंद्र सहित कई अन्य पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।
https://ift.tt/bYiETFx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply