औरंगाबाद में डीएम अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण का उद्देश्य कार्यालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना, कर्मचारियों की उपस्थिति और दायित्वों की जानकारी लेना। आम जनता को मिलने वाली सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला आपदा शाखा, जिला लोक शिकायत निवारण शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला भू-अर्जन शाखा, जिला राजस्व शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, जिला आपूर्ति शाखा, जिला पंचायत शाखा, ग्रामीण विकास अभिकरण सहित अन्य संबंधित कार्यालयों का क्रमवार निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक शाखा में जाकर वहां पदस्थापित कर्मियों से परिचय लिया और उनके निष्पादित किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। सभी काम प्रभावी और पारदर्शिता के साथ करने को कहा निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य शीघ्र, प्रभावी और पारदर्शी ढंग से करें। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना समाहरणालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जिला पदाधिकारी ने विभिन्न शाखाओं में रिपोर्टिंग की सटीकता, फाइलों और आवश्यक दस्तावेजों की स्थिति, कार्यालयी अनुशासन और शिकायत निवारण प्रक्रिया की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। शिकायतों के निवारण में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई की जाए। डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि समाहरणालय की हर शाखा का मूल उद्देश्य जनता की सेवा करना है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, तत्परता और जवाबदेही के साथ करें, ताकि प्रशासन पर आम लोगों का विश्वास और मजबूत हो सके। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता विशेष शाखा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण से समाहरणालय की कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है।
https://ift.tt/DZKMwyf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply