शेखपुरा में बुधवार को डीएम शेखर आनंद की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में “उद्योग वार्ता” कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के सात निश्चय-3 ‘समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार’ के तहत जिले में उद्योग विस्तार और उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। इस वार्ता में उद्यमियों के साथ उद्योग के विकास और विस्तार के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक सुजाता ने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उद्यमियों ने मार्केटिंग, गुणवत्ता, रखरखाव, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और सस्ते परिवहन जैसी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। इन समस्याओं को दूर करने के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्य करने और एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया। डीएम ने इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई कॉलेज के पास आउट छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संचालित उद्योगों से जोड़ने की बात कही। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि उद्योग की तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर कुशल तकनीशियनों की पहचान कर उन्हें अधिकृत किया जाए, ताकि उत्पादन प्रभावित न हो। इस कार्यक्रम में डीएम शेखर आनंद के साथ एडीएम लखींद्र पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कर्दम, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग राकेश कुमार और जिला विकास पदाधिकारी आर्य गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/9VxQ7DM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply