मधुबनी में ठंड से बचाव के लिए मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत अब तक 3487 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कुल 5045 कंबलों की खरीद की गई थी। जिला सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने बुधवार शाम को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शीतलहर और कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को आवश्यक वस्त्र उपलब्ध कराकर उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना है। कंबल वितरण जिला और अनुमंडल स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें लाभार्थियों से आधार कार्ड संख्या ली जा रही है। इस योजना में ट्रांसजेंडर समुदाय को भी शामिल किया गया है, ताकि वे भी अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का समान रूप से लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन समाज के हर वर्ग, विशेषकर कमजोर, वंचित और हाशिए पर रह रहे समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान, सुरक्षा और सामाजिक स्वीकार्यता प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ठंड के इस मौसम में यह सहायता उनके लिए अत्यंत उपयोगी और राहत देने वाली है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
https://ift.tt/7eOwI8L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply