सिटी रिपोर्टर|मोतिहारी बिहार पेंशनर समाज की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को राज्य स्तर पर सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की है। गुरुवार को समाज के सदस्य उनके कार्यालय पहुंचकर सम्मानित किया। पेंशनर समाज के अध्यक्ष राजन कुमार गिरी के नेतृत्व में समाज के सदस्य डीईओ कार्यालय पहुंचकर अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सम्मान मिलना काफी गर्व की बात है। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए जिला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बनाए रखने का अनुरोध किया। बता दें कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का कदाचार मुक्त और सफल संचालन कराने पर पटना में राज्यस्तरीय सम्मान दिया गया है। इस मौके पर पेंशनर समाज के सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष सह प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव व्यास प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष रवींद्र नाथ तिवारी, संगठन सचिव विक्रमा बैठा, नवल किशोर सिंह, रमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार तिवारी, श्यामाकांत प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
https://ift.tt/xMGPQZT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply