15 दिन में सभी सीओ अपने लंबित मामलों को ठीक कर लें
उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सीओ को फटकार लगाई। कहा-आप लाट साहेब हैं, गवर्नर हैं, क्यों एडीएम साहेब को इस मामूली काम के लिए फोन करना पड़ा, संपतचक सीओ बताएं कि म्यूटेशन/जमाबंदी ऑनलाइन करने के लिए आपको ऊपर से क्यों फोन करना पड़ता है। आवेदन देने वाले विवेक विक्रम का यहां क्यों आना पड़ा। उपमुख्यमंत्री पहले ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ कार्यक्रम के तहत सुनवाई कर रहे थे। एक अन्य मामले में धनरुआ सीओ को भी फटकार लगी। कहा- सरकारी जमीन की जमाबंदी कैसे हो गई धनरुआ सीओ, मौसम बदला है तो आदत भी सुधार लीजिए, 3 दिन में इस मसले पर कार्रवाई कीजिए। मंत्री ने कहा कि 15 दिन में सभी सीओ अपने लंबित मामलों को ठीक कर लें। शुक्रवार कोे मंत्री ने पटना जिले के सभी अंचलों के सीओ, डीसीएलाआर, एडीएम, डीएम-एसएसपी के सामने ही जमीन सबंधी फरियादियों की सुनवाई की। अधिकारियों के सामने एक तरफ फरियादी तो दूसरी तरफ संबंधित अंचल के सीओ और कर्मचारी कोे बैठाया गया। आमने सामने फरियादी ने शिकायत की। 100 दिनों में जिलों में ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ उपमुख्यमंत्री ने कहा- भौकाल नहीं बनाना है, भौकाल से भय पैदा होता है। विभाग ने जिस समस्या के लिए जो समय तय किया है उसमें सीओ-डीसीएलआर निपटाएं। अगले 100 दिनों में सभी जिलों में ऐसा ही ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ कार्यक्रम होगा। सप्ताह में एक दिन सचिवालय में 2 घंटे प्रधान सचिव/सचिव समस्या सुनेंगे। उन्होेंने दीदारगंज के सीओ की अब तक की पोस्टिंग की जांच करने का निर्देश दिया। चेतावनी }
https://ift.tt/iZtGm9c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply