डिजाइन से लेकर फीचर्स तक, इतनी बदली नई Mahindra Bolero, हो गए ये 5 बड़े बदलाव
नई बोलेरो में भी अब नई क्रोम डिटेलिंग वाली ग्रिल दी गई है, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा क्लीन और मॉडर्न लगता है, लेकिन इसका मजबूत और पारंपरिक अंदाज बना हुआ है. इन हल्के डिजाइन अपडेट्स से SUV का लुक फ्रेश और अट्रैक्टिव बना है. (Photo Source: M&M)
नई बोलेरो में अब नया स्टेल्थ ब्लैक कलर दिया गया है, जो सभी ट्रिम्स में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही, एक नया B8 वेरिएंट भी जोड़ा गया है, जिससे बोलेरो की रेंज और बढ़ गई है. (Photo Source: M&M)
नई बोलेरो में भी अब ज्यादा आरामदायक सीटें और डोर में बोतल होल्डर दिए गए हैं. इसका टॉप वेरिएंट B8 अब लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है, जिससे इंटीरियर को एक प्रीमियम फिनिश मिलता है. (Photo Source: M&M)
नई बोलेरो के टॉप B8 वेरिएंट में टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, फॉग लैंप्स, USB-C पोर्ट्स और कई सुविधा बढ़ाने वाले फीचर्स जोड़े गए हैं.
इन बदलावों से बोलेरो सीरीज अब मॉडर्न SUVs के फीचर्स के करीब आ गई है. (Photo Source: M&M)
महिंद्रा ने SUV के इंजन या पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन अब इसमें RideFlo सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. इसका मकसद गाड़ी की सवारी को ज्यादा स्मूद और आरामदायक बनाना है, खासकर ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर, जहां बोलेरो अक्सर इस्तेमाल की जाती है. (Photo Source: M&M)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MKuxSnq
Leave a Reply