भास्कर न्यूज| शिवहर राजकीय डिग्री कॉलेज शिवहर के परिसर में विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण की संभावना है। पूर्व डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के हस्ताक्षर से प्रबंध निदेशक, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को जारी पत्र में यह स्पष्ट है कि शिवहर के लिए विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण का कार्य जिस भू-खंड पर प्रस्तावित है, वह खतियानी रैयत सेक्रेटरी नबाब हाई स्कूल, शिवहर के नाम से है। विगत दिनों बिजली विभाग की ओर से उक्त भू-खंड की मिट्टी जांच की गई है। वहां डिग्री कॉलेज, शिवहर के अप्रोच रोड पर यातायात बाधित कर दो ट्रेलर उजला रेता गिराया गया है। पत्र में वर्णित चौहद्दी के अनुसार, इसमें अंबेडकर कल्याण छात्रावास की बिल्डिंग भी पड़ता है। वैसे नबाब हाई स्कूल, शिवहर के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस सन्दर्भ में उन्हें कोई विभागीय पत्र नहीं मिला है और न ही विद्यालय संचालन समिति की ओर से ऐसे-वैसे कार्य के लिए किसी को कोई भूमि हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पारित कर भेजा गया है। वहीं राजकीय डिग्री कॉलेज, शिवहर के प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार राम का कहना है कि नबाब हाई स्कूल, शिवहर की विद्यालय संचालन समिति की ओर से डिग्री कॉलेज, शिवहर के निर्माण के लिए नबाब हाई स्कूल की भूमि से लगभग 2.43 एकड़ ज़मीन हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। उसी भू-खंड पर राजकीय डिग्री कॉलेज, शिवहर का नवनिर्मित भवन है। महाविद्यालय की ओर से उस भू-खंड की नापी और दाखिल ख़ारिज के लिए सीओ को बहुत पहले आग्रह पत्र भेजा जा चुका है, किन्तु पता नहीं यह कार्य अबतक क्यों नहीं हो पाया है। पहले तो महाविद्यालय की भूमि अलग हो फिर अन्य काम कराएं। उधर, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग छविंद्र प्रसाद ने बताया है कि शिवहर जिले में विद्युत लोड कम करने को लेकर तीन जगहों पर वृंदावन, बखार चंडिहा तथा डिग्री कॉलेज के पास अंबेडकर छात्रावास स्थानांतरण होने के कारण वहां पर बनाया जा रहा है। जिसका 3 दिन पूर्व भूमि पूजन भी किया जा चुका है। पूर्व डीएम द्वारा 60/40 मीटर जमीन जीआईएस-पीएस को लेकर भूमि आवंटित किया गया है। जिसमें से महज 20/22 मीटर में ही विद्युत उपकेंद्र बनाया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जीआईएस-पीएस बन जाने से शिवहर शहर में बिजली की लोड कम होगा ।
https://ift.tt/DtYPL43
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply