शिवहर के राजकीय डिग्री महाविद्यालय में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा 16 और 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. गौतम राज ने दी। उन्होंने बताया कि यूजी-2025-2029 सेमेस्टर-01 की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 8 से 13 दिसंबर के बीच संपन्न हुई थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रोफेसर संजीव कुमार राम ने मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यस्त रहने या स्वास्थ्य कारणों से पिछली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। छात्र 16 और 17 दिसंबर को महाविद्यालय में आयोजित इस विशेष परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस पहल से सभी वंचित छात्रों को मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा और उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड को पूरा किया जा सकेगा।
https://ift.tt/xTtm1o6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply