DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डायल 112 ने 12,957 कॉल पर की तुरंत कार्रवाई:किशनगंज में पुलिस औसतन 10 मिनट में पहुंची, 2025 में दिखाई सक्रियता

किशनगंज में पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 ने वर्ष 2025 में उल्लेखनीय सक्रियता दिखाई है। इस दौरान जिले में कुल 12,957 आपातकालीन कॉल प्राप्त हुए, जिन पर पुलिस टीमों ने औसतन 10 मिनट 12 सेकेंड के त्वरित रिस्पॉन्स टाइम के साथ मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान की। प्राप्त कॉलों के वर्गीकरण के अनुसार, सामान्य विधि-व्यवस्था से संबंधित मामले सर्वाधिक 5,994 रहे। इसके अतिरिक्त, घरेलू हिंसा के 926 मामले, भूमि एवं संपत्ति विवाद के 864 मामले, सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित 500 कॉल और आग कांड के 211 मामले दर्ज किए गए। शेष 4,462 कॉल अन्य श्रेणियों में शामिल थे, जिनमें विभिन्न प्रकार की शिकायतें और सहायता अनुरोध शामिल थे। 30 चार पहिया ERV और 10 दो पहिया MERV तैनात किए इस सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किशनगंज पुलिस ने 30 चार पहिया इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ERV) और 10 दो पहिया मोबाइल इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (MERV) तैनात किए हैं। ये सभी वाहन जीपीएस और अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिससे कॉल प्राप्त होते ही निकटतम वाहन को तुरंत घटनास्थल पर भेजा जा सके। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर इन वाहनों को थाना स्तर पर तैनात किया गया है, ताकि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके। औसत रिस्पॉन्स टाइम लगभग 12 मिनट बिहार पुलिस की डायल 112 सेवा राज्य स्तर पर भी सराहनीय प्रदर्शन कर रही है, जहां औसत रिस्पॉन्स टाइम लगभग 12 मिनट है और यह देश में दूसरे स्थान पर है। किशनगंज का प्रदर्शन राज्य के औसत से भी बेहतर रहा है, जो जिले की पुलिस टीम की सजगता को दर्शाता है। इस सेवा से विशेष रूप से घरेलू हिंसा और संपत्ति विवाद जैसे मामलों में महिलाओं और आम नागरिकों को त्वरित राहत मिली है।


https://ift.tt/fCAZ9J1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *