शेखपुरा में बुधवार को जिलास्तरीय डाक कर्मियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शहर के वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में हुई इस बैठक में नवादा प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार शामिल हुए। उन्होंने सभी डाक कर्मियों को विभाग की सुविधाओं और सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पूरी ईमानदारी और तत्परता से पहुंचाने का निर्देश दिया। डाक अधीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटियों के भविष्य से जुड़ी सुकन्या समृद्धि खाता योजना, अटल पेंशन योजना के साथ-साथ डाक विभाग की ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, भारतीय डाक जीवन बीमा योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) द्वारा चलाई जा रही। सभी योजनाओं का लाभ हर घर के सदस्यों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने डाक कर्मियों को इसके लिए कई अहम जानकारियां भी साझा कीं। लोग विभाग की योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित हों इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद सिन्हा ने विशेष रूप से ग्रामीण डाक कर्मियों से हर घर तक दस्तक देने का आग्रह किया, ताकि लोग विभाग की योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित हों। आईपीपीबी के मैनेजर राहुल रंजन ने भी कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और डाक कर्मियों को समाज के सभी वर्गों तक इन सुविधाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में सर्वाधिक खाते खोलने के लिए प्रथम पुरस्कार समीक्षा बैठक के दौरान शेखपुरा अनुमंडलीय डाक के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई शाखा डाकपालों को सम्मानित किया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में सर्वाधिक खाते खोलने के लिए बेलछी की शाखा डाकपाल संजू कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला। डाक जीवन बीमा योजना में प्रथम पुरस्कार पुरनकामा के शाखा डाकपाल पंकज कुमार को प्रदान किया गया। अन्य पुरस्कार विजेताओं में शाखा डाकपाल शुभम कुमार, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, तूफान कुमार के साथ-साथ ओवरसियर प्रमोद कुमार और श्वेत राज शामिल थे।
https://ift.tt/LkMJtwi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply