भास्कर न्यूज | मोतीपुर “डाक घर आपके द्वार पर” की भावना के साथ डाक विभाग जन सेवा और देश सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। डाक विभाग का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों तक हर वित्तीय सुविधा घर बैठे पहुंचाना है। उक्त बातें डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बुधवार को रतनपुरा एनएच-27 स्थित भवन में आयोजित डाक चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाता, आरडी खाता, महिला सम्मान बचत पत्र, आरपीएलआई, पीआई, डीबीटी स्कीम तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर दर्जनभर बच्चियों के अभिभावकों को सुकन्या खाता पासबुक भी प्रदान किया गया। शिविर में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान शंभू मोहन प्रसाद ने डाक महाध्यक्ष से मोतीपुर में प्रधान डाकघर की स्वीकृति देने और जर्जर भवनों का नया निर्माण कराने की मांग की। डाक महाध्यक्ष ने विभागीय भूमि पर पोस्ट ऑफिस भवन निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डाक अधीक्षक नरसिंह महतो, बीपीएम पुष्पा कुमारी, निरुपमा आनंद, सहायक डाक अधीक्षक नटवर लाल, एएसपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर गौरव कुमार, उप डाकपाल विपिन कुमार, शशि गुप्ता आिद थे। पोस्ट ऑफिस का जर्जर भवन देख कर चकित हुए डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मोतीपुर बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया। जर्जर भवन की स्थिति देखकर वे चकित रह गए। डाक कर्मियों ने बताया कि बारिश के मौसम में काम करना कठिन हो जाता है और पानी टपकने की स्थिति में प्लास्टिक शीट लगाकर कार्य करना पड़ता है। महाध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं के अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया और अनियमितता पर कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने ग्रामीण डाकघरों की कार्यशैली को लेकर चिंता जताई और लापरवाह बीपीएम के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए और आवश्यक सुधार का निर्देश िदया।
https://ift.tt/MFWrzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply