लखीसराय के तेतराहट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने शर्मा गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान डाक पार्सल वैन से 185 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार, शराब की यह बड़ी खेप झारखंड के रांची से डाक पार्सल वैन के जरिए पटना ले जाई जा रही थी। सूचना मिलने के बाद तेतराहट थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शर्मा गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। डाक पार्सल वैन की तलाशी में खुला राज वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध डाक पार्सल वैन को रोका। तलाशी लेने पर वैन के अंदर छुपाकर रखे गए विभिन्न ब्रांडों के कुल 185 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए। बरामद शराब में कुल 4444 बोतलें शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर ही डाक पार्सल वैन को जब्त कर लिया। दो तस्कर गिरफ्तार गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिले के डोरीबाग गांव निवासी झामन बिंद के पुत्र शंकर कुमार और गया जिले के बचैता गांव निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र सिंकू कुमार के रूप में की गई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। SDPO बोले- नए साल को लेकर सतर्क है पुलिस इस संबंध में एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड के रांची से तेतराहट थाना क्षेत्र होते हुए डाक पार्सल वैन के जरिए शराब की बड़ी खेप पटना ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि नए साल को लेकर शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और जिले में विशेष निगरानी रखी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शराबबंदी कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है और तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/qpvI0ab
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply