भास्कर न्यूज|दरभंगा बहादुरपुर प्रखंड की ग्राम पंचायत राज टिकापट्टी देकुली के अंतर्गत आने वाले डगरशाम पश्चिमवारी टोला में अवैध चुलाई शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पिछले कुछ महीनों से बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शराब निर्माण का काम खुलेआम किया जा रहा है, जिससे पूरे इलाके का माहौल बिगड़ता जा रहा है। गांव के वार्ड सदस्य रंजीत राउत ने मंगलवार को सोनकी थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन सौंपकर इस गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि अवैध शराब कारोबार के कारण गांव में झगड़े और असामाजिक घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का वातावरण फैल गया है। वार्ड सदस्य ने अपने आवेदन में आग्रह किया है कि थाना प्रशासन जल्द कार्रवाई कर टोले में पूर्ण शराबबंदी लागू करे और इस अवैध धंधे में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करे, ताकि गांव में शांति और सामाजिक सौहार्द कायम रह सके। आवेदन पर कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं, जिनमें ललित कुमार मंडल, विश्वनाथ महल, गोपाल कुमार ठाकुर, घूरन राम सहित अन्य ग्रामवासी शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शराबबंदी कानून के बावजूद इलाके में गुप्त रूप से शराब की बिक्री हो रही है। शाम के समय टोले में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे महिलाएं और बच्चे भयभीत रहते हैं। गांव के लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर गांव को शराबमुक्त बनाई जाए।
https://ift.tt/HdcGUMn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply