सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय ठंड की दस्तक के साथ ही बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। सदर अस्पताल लगातार दूसरे सप्ताह भीड़ से भरा रहा, जहां गर्भवती महिलाओं से लेकर युवा तक चमकी, सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। मौसम में अचानक आई ठिठुरन ने खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए स्थिति और चिंताजनक बना दी है। अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो लापरवाही और ठंड से बचाव में कमी इस बढ़ते संक्रमण की बड़ी वजह है। शुक्रवार को रूम नंबर 7 स्थित प्रसूता एवं महिला ओपीडी में दस गर्भवती महिलाएं चमकी जैसी शिकायत के साथ पहुंची। सुबह की ओपीडी में लगभग 500 मरीजों को देखा गया जिसमें से 140 सर्दी से पीड़ित थे जबकि उनमें से 10 गर्भवती महिला चमकी से ग्रसित थी। इलाज कर रही डॉ. नेहा कुमारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हर दिन दस से बीस महिलाएं इसी तरह की समस्या लेकर आ रही हैं। उनके अनुसार “बदलते मौसम में गर्भवती महिलाओं में चमकी के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अधिकतर महिलाएं शरीर को पूरी तरह ढककर नहीं चलतीं, जिससे ठंड सीधी असर करती है और चमकी का खतरा बढ़ जाता है।‘‘डॉ. नेहा ने आगे कहा कि यह बीमारी जच्चा और गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों को प्रभावित करती है। समय पर सावधानी नहीं बरती गई तो इसका असर प्रसव और शिशु के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को ठंड से पूरी तरह बचाव करने, गर्म कपड़े पहनने, चादर से शरीर ढककर रहने और केवल गुनगुना पानी पीने की सलाह दी। उनका कहना है कि हल्की लापरवाही भी मां और बच्चे दोनों के लिए जोखिम बढ़ा सकती है। समान्य ओपीडी में सर्दी व बुखार की शिकायत ले पहुंच रहे युवा दूसरी ओर सामान्य ओपीडी में भी स्थिति अलग नहीं है। रूम नंबर 6 में सुबह के ओपीडी में एक सौ से अधिक युवा और महिलाएं सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत लेकर पहुंचे। शुक्रवार को ओपीडी में कुल पांच सौ मरीज दर्ज किए गए, जिनमें से सौ से ज्यादा सिर्फ वायरल से पीड़ित थे। ओपीडी प्रभारी डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें युवाओं और महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। डॉ. अभिषेक ने कहा कि दिन में तापमान हल्का गर्म रहता है, लेकिन शाम और रात का तापमान तेजी से गिर रहा है। लोग दोपहर के पहनावे में ही देर शाम तक बाहर रहते हैं और ठंड सीधी शरीर में चढ़ जाती है। खासकर युवा वर्ग फैशन में कम कपड़े पहनकर निकल रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि दिन में भी बाहर निकलते समय पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें, शाम होते ही टोपी और मफलर का इस्तेमाल करें और देर रात तक घर से बाहर न रहें।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply