बेगूसराय में ठंड का प्रकोप लगातार जारी रहने के कारण 8 वीं क्लास तक के सरकारी एवं निजी स्कूलों में शिक्षण कार्य पर 8 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। 9 वीं क्लास एवं उससे ऊपर के क्लास की शैक्षणिक गतिविधि भी 10:00 बजे से 4:30 बजे के बीच ही संचालित की जाएगी। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि जिले में लगातार पड़ रही भीषण ठंड एवं अत्यधिक गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत यह महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को दिए दिशा-निर्देश जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, जिनमें प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित में कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां 8 जनवरी तक पूर्णतः स्थगित रहेगी। वहीं, कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 04:30 बजे के बीच ही संचालित की जा सकेगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक खोले जाने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित स्पेशल क्लासेज को प्रतिबंध से रखा मुक्त प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाओं एवं परीक्षाओं को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि आदेश का पालन करें। डीईओ एवं ICDS के DPO को आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
https://ift.tt/zi7cfRE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply