भोजपुर में लगातार कम तापमान और ठंड बढ़ने से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी तनय सुल्तानिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है। कक्षाओं का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा आदेश के अनुसार, भोजपुर के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों, जिनमें नर्सरी, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। इसमें कक्षा 1 से 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 5 जनवरी 2026 से 6 जनवरी 2026 तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इस अवधि में इन कक्षाओं का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। कक्षा 9 से 12 कक्षाओं के लिए भी समय-सीमा निर्धारित की गई है। इन कक्षाओं में सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 3:30 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन पर रोक रहेगी। यानी उच्च कक्षाओं का संचालन केवल निर्धारित समय के भीतर ही किया जा सकेगा। जिला दंडाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश के अनुरूप अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण करें। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है। इसके साथ ही निजी और सरकारी सभी विद्यालयों से संबंधित प्राधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे इस निर्देश का बिल्कुल अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आदेश 3 दिसंबर को जिला दंडाधिकारी तनय सुल्तानिया के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर से जारी किया गया। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।
https://ift.tt/4EOzAJs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply