पटना में राेजाना भीषण जाम लगने के बाद ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की नींद टूटी है। ट्रैफिक पुलिस ने जांच में पाया कि राजधानी के 64 स्कूल, मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल ऐसे हैं, जिनके पास अपनी पार्किंग नहीं है। सड़क पर ही गाड़ियां लगाती हैं। जांच के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसकी सूची नगर निगम काे भेज दी है। अब निगम इन स्कूलाें, मॉल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल के संचालकाें काे नाेटिस भेजेगा। उधर, यातायात बाधित करने वाले 76 अनधिकृत गैराज काे नाेटिस भेजा गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने 40 सड़कों की पहचान की है, जो टूटी-फूटी हैं। सड़क खराब रहने की वजह से वाहनाें की रफ्तार थम जाती है। उन सड़कों की सूची संबंधित विभाग को भेज कर बनवाने का आग्रह किया है। 9 ऐसी जगहों की भी पहचान की गई है, जहां भवन निर्माण सामग्री सड़कों पर होने से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। उसे हटाने के लिए भी नोटिस भेजा गया है।
28 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगी : शहर में 28 और जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा है। अभी पटना में 28 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल काम कर रहे हैं। नो पार्किंग में लगी 810 वाहनों पर 4 लाख का जुर्माना : 1 से 15 दिसंबर तक नाे पार्किंग में लगे 810 वाहन मालिकाें काे चालान भेजा गया है। इन वाहनाें पर 4 लाख 5 हजार रुपए फाइन किया गया है। पटना जंक्शन और उसके आसपास अभियान चलाकर 410 वाहनों पर 2 लाख 8 हजार, गांधी मैदान के चारों ओर 201 वाहनों पर 1 लाख रुपए फाइन किया गया है। चिरैयाटांड़ पुल से जंक्शन फ्लाईओवर के नीचे तक लग रहा जाम- राेक के बाद भी पटना जंक्शन गोलंबर तक पहुंच रही ई-रिक्शा
पटना| चिरैयाटांड़ पुल से पटना जंक्शन गोलंबर फ्लाईओवर के नीचे पिलर नंबर 14 तक राेज सुबह-शाम जाम लग रहा है। जंक्शन गोलंबर को ई-रिक्शा से मुक्त कराया गया है। लेकिन, अब भी चिरैयाटांड़ पुल से जंक्शन गोलंबर फ्लाईओवर के नीचे तक ई-रिक्शा की लंबी लाइन लगी रहती है। जाम की वजह से पूरब से आने वाले यात्रियों को जंक्शन पहुंचने में दिक्कत हो रही है। गोरिया टोली के लोगों को घर जाने में दिक्कत हाे रही है। एग्जीबिशन रोड में भी ई-रिक्शा परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन, अब भी गांधी मैदान से एग्जीबिशन रोड हाेते ई-रिक्शा जंक्शन पहुंच जा रही है। ऑटो संघ के पदाधिकारियाें के मुताबिक, गांधी मैदान से खुलने वाली ई-रिक्शा को डाकबंगला, कोतवाली थाना हाेते बुद्धपार्क के पास मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करना है। लेकिन, चालक ऐसा नहीं करते हैं। एग्जीबिशन रोड से जंक्शन गोलंबर तक परिचालन कर रहे हैं। निदान : चौक-चौराहाें पर बनेंगे स्टैंड
बोरिंग रोड चौराहा, कंकड़बाग, अनीसाबाद, फुलवारी गोलंबर, रुकनपुरा, कदमकुआं सहित शहर के अन्य चाैक-चाैराहाें पर स्टैंड नहीं रहने से हमेशा जाम की स्थिति रहती है। चौक-चौराहाें से 50 से 100 मीटर के दूरी पर स्टैंड बनेंगे। इसके लिए ट्रैफिक, डीटीओ, निगम और जिला प्रशासन की टीम सर्वे करेगी।
https://ift.tt/Y7yj1pw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply