गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के चमारीपट्टी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपनी बहन के घर आए 14 वर्षीय किशोर की ट्रैक्टर के रोटर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बहन के घर आया था किशोर मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के खुटवनिया गांव निवासी रमेश तिवारी के बेटे पुष्कर कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पुष्कर अपनी बहन के घर चमारीपट्टी आया हुआ था। घर के पास ही खेत में ट्रैक्टर से रोटावेटर (रोटर) के जरिए जुताई की जा रही थी। झोला हटाने गया और आया रोटर की चपेट में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुताई के दौरान अचानक रोटर के पास एक झोला फंस गया था। उसे हटाने के लिए पुष्कर आगे बढ़ा, लेकिन इसी दौरान वह रोटर की चपेट में आ गया। तेज ब्लेड की मार से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। अस्पताल ले गए परिजन, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण उसे तत्काल फुलवरिया मॉडल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इमरजेंसी वार्ड में जांच के बाद डॉक्टरों ने पुष्कर को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की बात सुनते ही परिजन बिलख पड़े। अस्पताल में मातम का माहौल बन गया। पोस्टमॉर्टम कराए बिना शव लेकर घर चले गए परिजन किशोर की मौत की खबर से गांव में शोक फैल गया। सदमे से टूटे परिजन पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही शव को घर ले गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। ग्रामीणों ने खेतों में मशीनरी के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।
https://ift.tt/F2JL9DZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply