सहरसा के सिमराहा बायपास रोड पर सड़क हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर चालक और गाड़ी को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृत बच्चे की पहचान सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 05 सिमरहा निवासी मोहम्मद अख्तर के बेटे मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है। आदिल अपने भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता मोहम्मद अख्तर देहरादून में मजदूरी करते हैं और तीन महीने पहले ही घर लौटे थे। पिता ने बताया कि गुरुवार शाम आदिल अपनी मां के साथ पड़ोस में हो रही शादी देखने के लिए टहलते हुए जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत हादसे के बाद बच्चे को तुरंत इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही ट्रैक्टर और उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को लिया हिरासत में सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर चालक की पहचान सहरसा नगर निगम के कोरलाही निवासी अभिमन्यु शर्मा के रूप में हुई है। अभिमन्यु आरण से ट्रैक्टर लेकर अपने घर वापस जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
https://ift.tt/e0tazQN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply