घर से नाराज होकर दिल्ली काम करने जा रही पांच किशोरियों को बुधवार को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सकुशल बरामद कर लिया गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़कियों को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से बरामद किया। रेलवे को मालदा से सूचना दी गई थी, जिसके बाद प्रयागराज मुख्यालय से अलीगढ़ सूचना दी गई थी। मुख्यालय से सूचना आने के बाद टीम एक्टिव हो गई और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को अलीगढ़ में रोका गया। गाड़ी का स्टॉपेज अलीगढ़ में सिर्फ 2 मिनट का है, लेकिन टीम ने कार्रवाई के लिए ट्रेन को अतिरिक्त समय तक रोका और लड़कियों को बरामद किया। बिहार में दर्ज है अपहरण का मुकदमा पुलिस को DSCR प्रयागराज से सूचना मिली। जिसके बाद गाड़ी संख्या 12561 (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस) को तत्काल रोकने की तैयारी की गई। पुलिस को सूचना मिली कि 5 नाबालिग लड़कियां सीतामढ़ी से बिना बताए भाग कर जा रही है, जिनके सम्बंध में थाना बेला में धारा-137(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी संदीप तोमर और महिला टीम तत्काल मौके पर पहुंची। डिप्टी एसएस के जरिए गाड़ी को 5 मिनट तक रोका गया और डिब्बों की जांच की गई। जिसमें पांचों लड़कियां विकलांग कोच में बैठी हुई मिल गई। पुलिस ने सभी लड़कियों को सकुशल उतार लिया और उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने नौकरी के लिए बिहार से दिल्ली जाने की बात कही। एक लड़की कर चुकी है दिल्ली में नौकरी पूछताछ में सभी लड़कियां नाबालिग पाई गई। एक की उम्र 16 वर्ष थी और वह बिहार के सीतामढ़ी जिले के मनपौर थाना बेला की रहने वाली है। दूसरी की उम्र 16 वर्ष, तीसरी की उम्र 13 वर्ष, चौथी की उम्र 14 वर्ष और पांचवी लड़की की उम्र भी 14 वर्ष थी। सभी लड़कियां नौकरी करने के लिए दिल्ली जा रही थी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह सभी 16 वर्षीय लड़की के साथ दिल्ली नौकरी करने के लिए जा रही थी। वह लड़की पहले भी दिल्ली में रहकर नौकरी कर चुकी थी। इसलिए वह सभी लड़कियों को अपने साथ बिहार लेकर जा रही थी। सभी लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया गया है। आरपीएफ थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि सभी लड़कियों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह बिहार से अलीगढ़ आने के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद सभी को परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/HigCIUQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply