ट्रेन में गूंजी किलकारी… महिला ने बेटी को दिया जन्म, बिना टिकट के सास के साथ कर रही थी सफर

ट्रेन में गूंजी किलकारी… महिला ने बेटी को दिया जन्म, बिना टिकट के सास के साथ कर रही थी सफर

पंजाब से चली आम्रपाली एक्सप्रेस में एक गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में बेटी को जन्म दिया. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे कंट्रोल और आरपीएफ टीम तुरंत हरकत में आई और ट्रेन को इटावा जंक्शन पर रोक दिया गया. महिला और नवजात को सुरक्षित जिला अस्पताल भेजा गया. दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. महिला ने बच्ची को उस समय जन्म दिया जब आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर से कटिहार जा रही थी.

महिला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे के करका पड़रिया गांव की रहने वाली है, जिसकी पहचान 32 साल की विमला के रूप में हुई, जो अपनी सास सुनीता देवी के साथ सफर कर रही थी. रात करीब साढ़े दस बजे जब ट्रेन टूंडला स्टेशन पार कर चुकी थी. तभी विमला को अचानक प्रसव पीड़ा (labor pain) होने लगी.महिला की हालत बिगड़ती देख सास सुनीता देवी ने यात्रियों की मदद से रेलवे कंट्रोल को जानकारी दी, लेकिन ट्रेन इटावा पहुंचने से पहले ही विमला ने बेटी को जन्म दे दिया.

महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया

इसके बाद ट्रेन रात 10 बजकर 28 मिनट पर इटावा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी पर डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट, सीटी श्याम सिंह, टीटीई अजय कुमार, प्वाइंट मैन अरमान अली और महिला आरपीएफ कांस्टेबल मौके पर पहुंचे. टीम ने तुरंत जच्चा-बच्चा को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया है.

महिला और सास के पास नहीं था टिकट

डिलीवरी की वजह से ट्रेन लगभग 22 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही और रात 10 बजकर 50 मिनट पर आगे के लिए रवाना की गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मां और बेटी दोनों सुरक्षित हैं. जांच के दौरान यह भी पता चला कि महिला और उसकी सास के पास रेलवे टिकट नहीं था. दोनों पंजाब के सारंधी से कानपुर जा रही थीं. तभी ट्रेन में ही महिला को लेबर पेन हुआ और स्टेशन आने से पहले ही महिला ने बेटी को जन्म दे दिया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3GqI50g