DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ट्रेन के एसी कोच में राजद नेता ने मारा चूहा:पैर से कुचलते दिखे, कहा- ये मोदी जी के प्राइवेटाइजेशन, आउटसोर्सिंग का नतीजा है

भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में राजद नेता ललन कुमार पासवान ने राजेंद्र नगर बांका एक्सप्रेस ट्रेन की एसी फर्स्ट बोगी से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राजद नेता भारतीय रेलवे की बदहाल सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ललन कुमार पासवान पटना से भागलपुर राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13242) के फर्स्ट एसी में सफर कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक चूहे ने काट लिया। इसके बाद पूर्व विधायक और राजद नेता ने एक डंडे से चूहे को पकड़ा और फिर उसे मार डाला। डंडे और मरे हुए चूहे के साथ एक वीडियो भी शूट किया, जो सामने आया है। सबसे पहले 2 तस्वीरें देखिए अब, जानिए वीडियो में क्या दिख रहा है वीडियो में ललन कुमार पासवान दिख रहे हैं, उनके हाथ में एक डंडा है, एक शख्स जो उनके साथ है, वो वीडियो शूट कर रहा है। वीडियो में ललन पासवान कहते हैं, आप देखिये रेलवे प्रशासन की लापरवाही।ये मोदी जी की रेल है। फर्स्ट एसी में सफर कर रहा था। चूहे का बोगी में आतंक है। चूहा कभी पैसेंजर को तो कभी यात्रियों का सामान काट दे रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक चूहे को पैर में पहने जूते से दबाते भी नजर आ रहे हैं। राजद नेता हाथ में एक डंडा भी पकड़े हुए हैं, जिसकी मदद से उन्होंने पहले चूहे को पकड़ा और फिर उसे मार डाला। वे बताते हैं कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए रेलवे में प्राइवेटाइजेशन और आउटसोर्सिंग का नतीजा है। साफ सफाई की हालत आप देख सकते हैं। ये ट्रेन में फर्स्ट एसी का हाल है। वीडियो में राजद नेता बताते हैं कि पटना से ट्रेन एक घंटे पहले खुली थी और हम लोग एक घंटे से इस चूहे से परेशान थे। वे कहते हैं कि फर्स्ट एसी के कोच की जब ये दशा है तो फिर आप समझिए कि स्लीपर और अन्य बोगी में क्या होता होगा? ये स्थिति आ गई है कि मुझे और मेरे बॉडीगार्ड को चूहा मारना पड़ रहा है। 2 महीने पहले भाजपा से इस्तीफा दिया था पीरपैंती से पूर्व विधायक इंजीनियर ललन कुमार पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। 2 महीने पहले इस्तीफा देने के दौरान उन्होंने बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी जगह मुरारी पासवान को टिकट दिया गया, जिससे वे नाराज हैं। ललन कुमार ने अपने लेटर में लिखा था, ‘मेरी भारतीय जनता पार्टी के साथ यात्रा यहां समाप्त होती है। वरिष्ठ नेताओं के मिले निर्देशों का पालन करते हुए मैं जितना योगदान दे सकता था, उतना दिया। अब मुझे लगता है कि बीजेपी को एक मुखर दलित नेतृत्व की जरूरत नहीं रही। अब बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए समाज के लिए काम करना चाहते हैं।’ मैं समझता था कि पार्टी मुझे एक बार फिर सेवा का अवसर देगी, लेकिन अब परिस्थितियां स्पष्ट है। इसी कारण मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हू़ं। ललन कुमार ने अंत में ‘जय भीम’ लिखकर अपने पत्र को समाप्त किया है। राबड़ी देवी से मुलाकात कर जॉइन किया था राजद एक महीने पहले ललन कुमार पासवान ने राबड़ी देवी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और राजद जॉइन करने की जानकारी दी थी। ललन पासवान ने कहा कि भाजपा अब सामाजिक न्याय की बात करने वाली पार्टी नहीं रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में दलित, पिछड़ा और वंचित वर्ग की आवाज दबा दी जाती है। ललन पासवान ने कहा कि हमने देखा कि भाजपा में दलित समाज को केवल वोट बैंक की तरह देखा जाता है, जबकि सम्मान और भागीदारी की बात सिर्फ दिखावे के लिए होती है,” पासवान ने कहा कि वे लंबे समय से तेजस्वी यादव के नेतृत्व से प्रभावित रहे हैं और बिहार के विकास के लिए राजद ही सही विकल्प है। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर तेजस्वी मय बिहार बनाएंगे। तेजस्वी ही वर्तमान हैं और तेजस्वी ही भविष्य।”


https://ift.tt/9NtD7Zr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *