जहानाबाद में गया-पटना रेल खंड पर दरधा पुल के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कल्प थाना क्षेत्र के काकरिया गांव निवासी 65 वर्षीय राजेंद्र पासवान के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे संजय कुमार ने बताया कि राजेंद्र पासवान कल घर से निकल गए थे। परिवार ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। आज सुबह फिर से खोजबीन के दौरान उन्हें ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। भतीजा बाेला, चाचा का दिमागी संतुलन लंबे समय से ठीक नहीं सूचना मिलने पर संजय कुमार रेल थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें मृतक का फोटो दिखाया। उन्होंने फोटो देखकर अपने चाचा राजेंद्र पासवान की पहचान की। संजय कुमार ने बताया कि उनके चाचा का दिमागी संतुलन लंबे समय से ठीक नहीं था। दिमागी संतुलन ठीक न होने के कारण ही वे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिवार को सौंप दिया।
https://ift.tt/sunZ2bD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply