अररिया पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 314 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अररिया आरएस थाना पुलिस ने हरिया बाड़ा क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे प्रेस को बताया कि नए साल के मद्देनजर गांजा तस्करों की बढ़ती गतिविधियों की आशंका पर पुलिस अलर्ट पर थी। गुप्त सूचना के आधार पर हरिया बाड़ा के पास नाका लगाया गया। जांच के दौरान उत्तर प्रदेश नंबर (UP14LT9261) के एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। 314.49 किलोग्राम गांजा भरा हुआ मिला ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 314.49 किलोग्राम गांजा भरा हुआ मिला, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे के साथ-साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। इनकी पहचान दिल्ली-एनसीआर निवासी ताज मोहम्मद, बेलाल और नौशाद के रूप में हुई है। उनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी। पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने के लिए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व आरएस थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने किया। टीम में अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत त्योहारों के सीजन में वाहन चेकिंग और नाकाबंदी बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/DFCATxs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply